दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैट्रिमोनियल साइट्स पर दोस्ती कर युवक से ठगी - On matrimonial sites

ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स पर दुल्हन की तलाश कर रहे एक युवक के साथ महिला ने धोखाधड़ी की. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मैट्रिमोनियल साइट्स
मैट्रिमोनियल साइट्स

By

Published : Feb 21, 2021, 5:17 PM IST

बेंगलुरु :एक युवक से मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर एक युवती ने एक लाख रुपये ठग लिए. युवती ने युवक को झांसे में लेने के लिए पहले अपना न्यूड फोटो भेजा, इस पर विश्वास करते हुए युवक ने भी अपना न्यूड वीडियो भेज दिया. इसके कुछ समय बाद युवती ने युवक को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग की. यही नहीं युवक को कई बार टॉर्चर भी किया गया. परेशान युवक ने मामले में पुलिस से शिकायत की है.

जानकारी के अनुसार ऑनलाइन दुल्हन की तलाश कर रहे हुलीमावु के रहने वाले एक युवक के साथ महिला ने धोखाधड़ी की. युवक ने जीवन साथी साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाया था. इसी बीच एक महिला ने उससे संपर्क किया. इसके बाद दोनों दोस्त बन गए. लेकिन श्रेया नाम की युवती ने खुद के बारे में बताया कि वह इलेक्ट्रॉनिक सिटी (बेंगलुरु) में रहती है. उसके बाद युवक के साथ बातचीत होने लगी और फिर उसके करीब आ गई.

पढ़ें :उत्तराखंड : तपोवन के ग्लेशियल लेक की जांच करने उतरी नेवी के गोताखोरों की टीम

इस पर दोनों ने ऑनलाइन शादी का प्रस्ताव रखा. युवती ने युवक से कहा कि वह उसके शरीर के अंगों की जांच करवाना चाहती है. उसने युवक को अश्लील फोटो भी भेजी.

वीडियो सोशल नेटवर्क पर अपलोड करने की धमकी दी

विश्वास पर युवक ने युवती को अपना नग्न वीडियो भेज दिया. इसके कुछ ही समय बाद, युवती ने फोन किया और धमकी दी कि अगर उसने एक लाख रुपये का भुगतान नहीं किया, तो वह उसका वीडियो सोशल नेटवर्क पर अपलोड कर देगी.

एफआईआर दर्ज

धमकी से डरे युवक ने फोन पे से युवती को पैसे भेजे. फिर भी युवती ने और पैसे देने के लिए व्हाट्सएप के जरिए युवक को टॉर्चर किया. इससे परेशान युवक ने हुलीमावु पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details