रायबरेली: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक उस समय हो गई, जब एक व्यक्ति उनकी गाड़ी के आगे अचानक लेट गया. हालांकि ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया, जिससे हादसा होते-होते बच गया.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी पिछले एक माह से लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस बार वह सलोन विधानसभा के छतोह ब्लाक के लगभग 6 गांवों में "जनसंवाद विकास यात्रा" कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से मुलाकत कर उनकी समस्या से रूबरू हुईं. सबसे पहले बढ़ौना पहुंची और लोगों से संवाद किया. इस दौरान कार्यक्रम में एक कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी समस्या लेकर पहुंच गया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या के निस्तारण करने का तत्काल निर्देश दिया.
इसके बाद जब स्मृति ईरानी का काफिला बढ़ौना से निकल कर दूसरे गांव की तरफ बढ़ने लगा तो धीरेन्द्र नामक व्यक्ति केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के सामने कूद गया. चालक ने ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने उस व्यक्ति को घेर लिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री के सामने वह युवक रोने लगा. युवक ने मंत्री को बताया कि वह नगर पंचायत परशादेपुर में नौकरी करता था. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कार्यभार लेने के बाद उसे समेत चौदह लोगों को नौकरी से निकाल दिया. अब वह अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा. सांसद ने अधिकारियों से उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया.