पुणे: वाकाड में श्रावण मास शुरू होने से पहले पार्टी में शामिल होना एक युवक के लिए भारी पड़ गया. पार्टी के दौरान मामूली बात लेकर आठ-नौ लोगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया है. मारे गए 19 वर्षीय युवक की पहचान खांडू उर्फ दीपक गायकवाड़ के रूप में हुई है. इस विवाद में लखन लगास घायल हो गया.
घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वकाड पुलिस ने जानकारी दी है कि उसकी हालत बेहद गंभीर है. पुलिस के मुताबिक, श्रावण मास शुरू होने से पहले वाकाड क्षेत्र में मुथा नदी के पास दो गुट शराब पीने के लिए बैठे थे. इनमें से एक गुट के एक युवक ने पार्टी में मौजूद एक युवा मित्र से सिगरेट और शराब लाने को कहा. फिर उसे दूसरे गुट द्वारा बताया गया कि वह इन सब चीजों का आदी नहीं है. उसने उसे शराब, सिगरेट न पीने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी हो गयी.