दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : बहन की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सका भाई, जलती चिता में कूदा - Rajasthan Hindi News

कहते हैं भाई और बहन का रिश्ता अटूट होता है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में देखने को मिला. बहन की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के दौरान भाई जलती चिता में (Man Jumps into Funeral pyre) कूद गया. घटना में वो बुरी तरह झुलस गया है.

Youth jumps into Funeral pyre of Sister
बहन की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सका भाई

By

Published : Jun 1, 2023, 9:37 PM IST

देखने वाले ने क्या कहा, सुनिए...

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक मार्मिक घटनाक्रम देखने को मिला, जहां बहन की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका एक भाई उसकी जलती चिता में कूद गया. वहां मौजूद लोगों ने युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. युवक 80 प्रतिशत झुलस चुका है. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है.

80 प्रतिशत झुलसा :भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र के बागोर थाना अंतर्गत मानिकिया गांव में रहने वाले सुखदेव भील (25) के बड़े पिताजी की बेटी और उसकी चचेरी बहन मीना भील की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. गुरुवार को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार श्मशान घाट में अंतिम संस्कार चल रहा था. इस दौरान सुखदेव अपनी बहन की जलती चिता में कूद गया. वहां मौजूद लोगों और परिजनों ने बड़ी मुश्किल से जलती चिता से सुखदेव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सुखदेव बुरी तरह झुलस चुका था. परिजनों ने सुखदेव को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.

पढ़ें. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... दोस्त की मौत नहीं बर्दाश्त कर पाया युवक, जलती चिता में कूदा

विक्षिप्त है सुखदेव ! : मीना भील के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने आए प्रत्यक्षदर्शी राकेश भील ने बताया कि सुखदेव की बहन की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था. इस दौरान सुखदेव बहन की चिता में कूद गया. इसके कारण वह काफी झुलस गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि सुखदेव आंशिक तौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details