भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक मार्मिक घटनाक्रम देखने को मिला, जहां बहन की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका एक भाई उसकी जलती चिता में कूद गया. वहां मौजूद लोगों ने युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. युवक 80 प्रतिशत झुलस चुका है. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है.
80 प्रतिशत झुलसा :भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र के बागोर थाना अंतर्गत मानिकिया गांव में रहने वाले सुखदेव भील (25) के बड़े पिताजी की बेटी और उसकी चचेरी बहन मीना भील की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. गुरुवार को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार श्मशान घाट में अंतिम संस्कार चल रहा था. इस दौरान सुखदेव अपनी बहन की जलती चिता में कूद गया. वहां मौजूद लोगों और परिजनों ने बड़ी मुश्किल से जलती चिता से सुखदेव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सुखदेव बुरी तरह झुलस चुका था. परिजनों ने सुखदेव को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.