दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... दोस्त की मौत नहीं बर्दाश्त कर पाया युवक, जलती चिता में कूदा - friend death in Firozabad

फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने दोस्ती की मिशाल पेश की है. दोस्ती निभाने के लिए युवक दोस्त धधकती चिता पर लेट गया. इस दौरान वह बुरी तरह से झुलस गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

दोस्त की मौत नहीं बर्दाश्त कर पाया युवक
दोस्त की मौत नहीं बर्दाश्त कर पाया युवक

By

Published : May 27, 2023, 8:21 PM IST

गंभीर रूप से झुलसे युवक के परिजन ने दी जानकारी.

फिरोजाबादःआपने दोस्ती पर बनी कई फिल्में देखी होंगी और कई किस्से-कहानियां भी सुनीं होंगी. लेकिन जिले में एक युवक ने दोस्ती की ऐसी मिशाल पेश की है जिसे देखकर सभी हैरान हैं. यहां एक युवक अपने दोस्त की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सका और वह उसकी धधकती चिता में कूद गया. हालांकि लोगों ने तुरंत बाहर निकाला और आनन-फानन में फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया. दोनों की दोस्ती की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

मामला नगला खंगर थाना क्षेत्र के मढैया नदिया गांव का है. इसी गांव में रहने वाले अशोक कुमार (42) की मौत हो शनिवार को मौत हो गई. अशोक काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था. मौत के बाद अशोक के परिजन उसे अंतिम संस्कार के लिए यमुना नदी के पास एक घाट पर ले गए. अंतिम संस्कार के समय सभी ग्रामीण और सगे-संबंधी मौके पर मौजूद थे, जिसमें अशोक का दोस्त आनंद राजपूत (40) निवासी गढ़िया पंचवटी भी शामिल था.

आनंद के परिजन के परिजनों ने बताया कि अशोक के शव दाह के बाद परिजन और अन्य लोग लौटने लगे. इसी दौरान अशोक की जलती चिता में आनंद कूद गया. स्थानीय लोगों की जब आनंद पर नजर पड़ी तो उनके हाथ पैर फूल गए. ग्रामीणों ने उसे बांसों के जरिये चिता की आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक आनंद काफी जल चुका था. परिजन गंभीर हालत में झुलसे आनंद को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है.

आनंद के परिजन धर्म सहाय ने बताया कि अशोक और आनंद आपस मे काफी अच्छे दोस्त थे. अशोक की मौत होने पर पहले तो आनंद काफी रोया और फिर चिता के पास गुमशुम बैठा था. शव यात्रा में शामिल लोगों के लौटने के दौरान ही उसने चिता में कूदकर जान देने की कोशिश की है. एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह का कहना है कि एक युवक ने दोस्त की जलती चिता में कूदने की जानकारी मिली है. युवक की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर किया गया है. मामले में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंः दोस्ती निभाने के लिए दोस्त की जगह परिक्षा दे रहा था युवक, उड़ाका दल ने पकड़ा तो दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details