पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बाडी चेचीया के कस्बा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक खेतों में पुराने माइन में हुए विस्फोट की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पुंछ लाया गया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद लगभग 3.30 बजे मोहम्मद जावेद इकबाल पुत्र शरीफ उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कस्बा अपने खेतों में बकरियां चरा रहा था.
इसी दौरान बारिश में बह कर आई एक बारूदी सुरंग पर अनजाने में उसका पैर पड़ गया और बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. युवक इस बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस विस्फोट से उसने अपना बायां पैर गंवा दिया, वहीं दुसरे पैर में गंभीर चोटें आईं हैं. विसफोट के बाद सथानिय लोग और सेना के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को कई किलोमीटर चारपाई पर उठा कर सड़क के नजदीक ले गए.