ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी का युवक सऊदी अरब में बंधक, वीडियो वायरल कर मोदी-योगी से लगाई मदद की गुहार - saudi arabia

यूपी स्थित बरेली के रहने वाले रुखसान नामक युवक ने सऊदी अरब से वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. रुखसान का आरोप है कि 4 साल से से वो सऊदी में बंधक है. उनका कहना है कि उसे वहां तनख्वाह भी नहीं मिल रही है. वहीं उसका पासपोर्ट और वीजा भी छीन लिया गया है. परिजनों ने भी रुखसान की वापसी करने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

यूपी का युवक सऊदी अरब में बंधक
यूपी का युवक सऊदी अरब में बंधक
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 1:54 PM IST

लखनऊ : नौकरी के लिए सऊदी अरब गए पदारथपुर गांव के निवासी रुखसान खां वहां बंधक बन गए है. उनका पासपोर्ट और वीजा छीन लिया गया है. उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. उन्हें कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता. उन्होंने एक वीडियो वायरल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घर वापसी कराने की गुहार लगाई है.

सऊदी अरब में बंधक

बता दें बरेली जिले के पदारथपुर गांव निवासी रुखसान 4 साल पहले सऊदी अरब में फैमिली ड्राइवर के तौर पर नौकरी के लिए गए थे. रुखसान ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें अब सऊदी में अपने साथ हो रही ज्यादतियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है.

in article image
सऊदी अरब में बंधक

बड़े सपने लेकर रुखसान गया था विदेश
सऊदी अरब में जाकर पैसे कमाने के अरमान को लेकर रुखसान ने वहां का रुख किया था. रुखसान के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन अब उनके बेटे के हालात बेहद खराब हैं. रुखसान के बूढ़े मां बाप का कहना है कि वो प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहते हैं कि वो दखल दें व उनके बेटे की वतन वापसी करा दें.

सऊदी अरब में बंधक

पढ़ें :यूपी का युवक सऊदी अरब में बंधक, पीड़ित परिवार ने पीएम से लगाई मदद की गुहार

रुखसान ने वीडियो वायरल कर मांगी मदद, बताई परेशानी
रुखसान ने एक वीडियो वहां से वायरल करके अपनी आप बीती बताई है. रुखसान का कहना है कि वो बेहद परेशान है. उसकी मेहनत के पैसे नहीं मिल रहे हैं. साथ ही उसने वीडियो के माध्यम से जानकारी दी कि जहां वो काम करता था उस आदमी के खिलाफ लेबर कोर्ट में शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन फिर भी कोई मदद अभी नहीं हुई है. अब उसने अपनी आवाज भारत सरकार व यूपी सरकार तक पहुंचाने के लिए वीडियो बनाकर वायरल किया है.

घर की गरीबी दूर करने को बेटा गया था विदेश में नौकरी करने
रुखसान के पिता जाहिद अली खान मजदूरी करते थे. जिस वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो उनके बेटे ने सऊदी में जाकर पैसे कमाने की इच्छा जाहिर की थी. रुखसान के माता पिता का कहना है कि उन्हें अगर ऐसा पता होता तो वो कभी अपने बेटे को सऊदी नहीं भेजते. अब परिवार ने मदद के लिए सरकार से उम्मीद जताई है. रुखसान में वीडियो में कहा है कि अब उसके पास न रहने का ठिकाना है और न ही भोजन की व्यवस्था. परिचितों के कमरों पर जाकर मांगकर खाना खाता है. कई बार तो कई-कई दिन भूखे रहना पड़ता है और पार्क में सोना पड़ता है. रुखसान के पिता जाहिद अली का कहना है कि सरकार उनकी मदद करे और उनके बेटे को सऊदी अरब से वापस बुलवा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details