दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मदद की आस लिए सोनू सूद से मिलने पैदल ही चल पड़ा तेलंगाना से मुंबई - सोनू सूद तेलंगाना से पैदल

अभिनेता सोनू सूद का एक युवा प्रशंसक उनसे मिलने मुंबई पैदल चलकर जा रहा है. लोन चुकाने में असमर्थ व्यंकटेश मदद मांगने के लिए सोनू सूद से मिलना चाहते हैं.

व्यंकटेश
व्यंकटेश

By

Published : Jun 8, 2021, 10:52 PM IST

मुंबई : तेलंगाना का एक युवा मदद की उम्मीद में सोनू सूद से मिलने मुंबई के लिए पैदल ही निकल पड़ा है. इस युवा का नाम व्यंकटेश हरिजन है. वह इस उम्मीद के साथ मुंबई जा रहा है कि सोनू एक फाइनेंस कंपनी द्वारा जब्त किए गए अपने पिता के रिक्शा को वापस पाने में उसकी मदद करेंगे.

दरअसल, व्यंकटेश के पिता ने ईएमआई पर एक रिक्शा लिया था जिसकी ईएमआई चुकाने में वे असमर्थ है जिस कारण फाइनेंस कंपनी ने उनका रिक्शा जब्त कर लिया है. इसको लेकर व्यंकटेश आठ दिन से मुंबई की यात्रा पैदल ही कर रहे हैं.

व्यंकटेश 1 जून को तेलंगाना के विकाराबाद जिले से मुंबई के लिए निकले थे. आठ दिनों में 400 किलोमीटर का सफर तय कर वह महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे हैं. वह रोजाना करीब 14 किमी पैदल चलते हैं. वह रात में किसी भी धर्मशाला या मंदिर में विश्राम करते हैं.

पढ़ें :-MP: जबलपुर के फैन को सोनू का इंतजार, 8 दिन मेहनत कर बनाई थी 10 फीट की पेंटिंग

व्यंकटेश के लिए सोनू आशा की किरण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details