मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन में युवक की मौत हो गई है. घटना हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस की है. मृतक की पहचान बिहार के सारण जिले के जैतपुर गांव निवासी दिनेश महतो (35) पिता शिवरतन महतो के रूप में हुई है. मुजफ्फरपुर में शव को उतारने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई है. युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.
दुर्गापुर प्लास्टिक फैक्ट्री में करता था कामः जानकारी के अनुसार युवक बंगाल के दुर्गापुर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था. छठ के मौके पर छुट्टी लेकर घर आ रहा था. हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस की जनरल बोगी में दुर्गापुर में सवार हुआ था. सारण जिले के एकमा स्टेशन पर उसे उतरना था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
तबीतय बिगड़ने पर नहीं देखने आए डॉक्टरः ट्रेन में युवक के साथ दिघवारा गांव निवासी कौशल किशोर भी सफर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 'दुर्गापुर में जनरल बोगी का टिकट लेकर मंगलवार की रात सभी लोग ट्रेन में सवार हुए थे. जनरल बोगी में बहुत भीड़ थी. दो स्टेशन ही पार किए थे कि आसनसोल के समीप तबीयत बिगड़ने लगी. युवक जोर-जोर से कांपने लगा.' साथी ने बताया कि इसकी जानकारी टीटीई को दी गई, लेकिन कोई डॉक्टर देखने के लिए नहीं आया.
25 स्टेशन तक शव के साथ सफर करते रहे लोगः साथ में सफर कर रहे साथी ने बताया कि युवक की मौत झारखंड के मधुपुर स्टेशन पास ही हो गई थी. वहां से 25 स्टेशन यानि 280 किमी सफर कर ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची, इसके के बाद युवक के शव को उतारा गया. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक बीमार था. इसी कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई है.