जोधपुर.राजस्थान के जोधपुरसंभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार तड़के लंग्स कैंसर से पीड़ित मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रंबधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार ट्रॉमा सेंटर में बिजली जाने से वेंटिलेटर बंद हो गया था. वार्ड में एक नर्सिंग स्टाफ मौजूद थी, लेकिन आपाधापी के बीच युवक की मौत हो गई. अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि मरीज की हालत बेहद गंभीर थी. लंग्स कैंसर से पीड़ित था, इस कारण हाई ऑक्सीजन की जरूरत थी. इसके चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. वेंटिलेटर बंद होने पर मरीज को ऑक्सीजन प्वाइंट पर स्विचओवर किया गया. इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई. बिजली जाने पर जनरेटर चला था. परिजनों की शिकायत पर प्रोफेसर डॉ गणपत चौधरी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी.
एसीपी नरेंद्र दायमा ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के अनुसार ओसियां के पली निवासी गोपालभाटी पुत्र पारसराम भाटी कैंसर की फर्स्ट स्टेज का मरीज था. वह परिवार का इकलौता बेटा था. उसके सांस की तकलीफ होने पर गुरुवार शाम को यहां भर्ती करवाया गया था. एमडीएम के ट्रॉमा सेंटर के रेडजोन वार्ड में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अचानक बिजली चली गई. इससे गोपाल का वेंटीलर कुछ देर में ही डाउन हो गया.