हैदराबाद:करीमनगर जिले के हुजूराबाद में शुक्रवार सुबह एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ. आरटीसी डिपो क्रॉसिंग पर नहर निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर के गिरने से उसके सिर में लोहे की छड़ आरपार हो गयी. किसी तरह छड़ को काटकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
आरटीसी डिपो क्रॉसिंग पर नहर निर्माण कार्य के दौरान मजदूर राजा (36) फिसल कर गिर गया जिससे लोहे की छड़ उसके जबड़े में धंस गयी. हादसा इनता दर्दनाक था कि छड़ उसके जबड़े के पास धंसकर सिर से बाहर निकल गयी थी. जानकारी के अनुसार राजा फिसलकर नीचे लोहे की बीम पर गिर गया था.