दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: करीमनगर में लोहे की रॉड सिर में घुसने से मजदूर की मौत - तेलंगाना करीमनगर लोहे की रॉड सिर घुसा

करीमनगर जिले के हुजूराबाद में एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. निर्माण कार्य के दौरान मजदूर फिसलकर गिर गया था. इस दौरान उसके सिर में एक लोहे की छड़ घुस गयी थी.

youth dies after iron rod pierces through his head in Karimnagar Telangana
करीमनगर जिले में लोहे की रॉड सिर में छुरा घोंपने से युवक की मौत

By

Published : May 14, 2022, 12:25 PM IST

हैदराबाद:करीमनगर जिले के हुजूराबाद में शुक्रवार सुबह एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ. आरटीसी डिपो क्रॉसिंग पर नहर निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर के गिरने से उसके सिर में लोहे की छड़ आरपार हो गयी. किसी तरह छड़ को काटकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

आरटीसी डिपो क्रॉसिंग पर नहर निर्माण कार्य के दौरान मजदूर राजा (36) फिसल कर गिर गया जिससे लोहे की छड़ उसके जबड़े में धंस गयी. हादसा इनता दर्दनाक था कि छड़ उसके जबड़े के पास धंसकर सिर से बाहर निकल गयी थी. जानकारी के अनुसार राजा फिसलकर नीचे लोहे की बीम पर गिर गया था.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र : ठाणे में प्लास्टिक के 17 कबाड़ गोदामों में लगी आग

बीम में लगे लोहे की एक छड़ उसके जबड़े से होकर सिर से निकल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी. फिर छड़ को कटर से काटकर उसे निकाला गया. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से वहां काम करने वाले मजदूर बहुत दुखी हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details