नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में खुशी का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया. दरअसल, समयपुर बादली इलाके में गोद भराई कार्यक्रम के दौरान डीजे पर लोग डांस कर रहे थे. तभी अचानक एक 19 वर्षीय युवक की तबीयत खराब हो गई और वह डीजे फ्लोर पर ही अचानक गिर पड़ा. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, नांगलोई के रहने वाला परिवार शादी से पहले सगाई के लिए समयपुर बादली के जेजे कैम्प इलाके में आया था. सब कुछ ठीक चल रहा था. डीजे फ्लोर पर लोग खुशियां मना रहे थे, लेकिन उन्ही में से एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर डीजे फ्लोर पर ही गिर पड़ा. आनन-फानन में उसके परिजन उसे बादली इलाके के ही सरोज अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक का नाम आकाश (19) है, जो कि सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला था और वह अपने चचेरे भाई की इंगेजमेंट के कार्यक्रम में समय पुर बादली आया हुआ था.