सूरत:सूरत में सड़क दुर्घटना (Road Accident in surat) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना गोडादरा पुल के पास की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने अपने ही शादी के कार्ड बाटने जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे आनन- फानन में निजी अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मृतक की पहचान शहर के गोडादरा क्षेत्र के लक्ष्मी पार्क सोसाइटी निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र चारण के रुप में हुई है.
दरअसल, जितेंद्र अपने शादी का कार्ड बाटने घर से बाहर जा रहे थे, तभी गोडादरा पुल के पास सीमेंट से भरे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे वह बुरी तरह से घायल हो गएं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटनास्थल से एक छोटा बैग मिला है. जिसमें जीतेंद्र की शादी के कार्ड मिले हैं. बता दें 22 फरवरी को जीतेंद्र की शादी होनी थी.