भीलवाड़ा.शहर के बडला चौराहे पर गुरुवार को एक बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने वहां पर मौजूद दो युवकों को गोली (Youth died in Firing in Bhilwara) मार दी. जहां एक युवक की उपचार के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई. घटना के बाद शहर में आक्रोश फैल गया. इसके कारण जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं अजमेर संभागीय आयुक्त ने भीलवाड़ा जिले में 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बडला चौराहे पर गुरुवार शाम को इब्राहिम पठान व टोनी पठान नामक दो युवक खड़े थे. इस बीच एक बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसमें इब्राहिम पठान के गोली लग गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू मौके पर पहुंचे और घायल इब्राहिम टोनी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.