बेंगलुरु/शिवमोगा : शनिवार की रात नए साल का जश्न मनाने के दौरान एक युवक को गलती से गोली लग गई (Youth died by accidental firing). इसी दौरान गोली चलाने वाले व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना शिवमोगा में हुई. शिवमोगा में गोपाला ग्लास हाउस के मालिक मंजूनाथ ओलेकर ने अपने विद्यानगर स्थित आवास पर नए साल की पार्टी रखी थी.
पार्टी में मंजूनाथ के बेटे के दोस्त भी थे. जैसे ही रात के 12 बजे मंजूनाथ ओलेकर ने नए साल के स्वागत के लिए बंदूक से गोली चला दी. गोली पार्टी में आए विनय नाम के युवक को लगी. घायल विनय को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस घटना के बाद घबराए मंजूनाथ ओलेकर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार इलाज के दौरान विनय की भी मौत हो गई. सिटी एसपी मिथुन कुमार ने बताया कि गन लाइसेंस का उल्लंघन करने पर हथियार को जब्त किया जाएगा.
नशे में बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत : उधर, नए साल के जश्न के दौरान शराब पीने से मजदूर बापी (29) की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई. मृत मजदूर ओडिशा का रहने वाला था. बापी ने नए साल के जश्न में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की. बाद में उसने शराब के नशे में बिल्डिंग से कूदने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान वह गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.