दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा: शराब पीने के बाद 2 दोस्तों में लगी पहले मरने की शर्त, एक की मौत, दूसरा भागा

हरियाणा से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सोनीपत जिले में शराब पीने के बाद दो दोस्तों में पहले मरने की शर्त लग गई. इसके बाद नशे में धुत्त एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत (Youth died after train hit In sonipat ) हो गई. दूसरा मौके से भाग गया.

Death In Sonipat
हरियाणा: शराब पीने के बाद 2 दोस्तों में लगी पहले मरने की शर्त, एक ट्रेन के आगे कूदा, दूसरा भागा

By

Published : Dec 1, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 1:13 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में मौत का एक ऐसा सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. सोनीपत के जटवाड़ा गांव के रहने वाले मुकेश और उसके दोस्त मनु ने पहले साथ बैठकर शराब पी. नशे में धुत्त होने के बाद दोनों में पहले मरने की शर्त लग गई. इसके बाद दोनो पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर पहुंच गये. जहां मुकेश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के जटवाड़ा गांव के रहने वाले मुकेश और मनु अच्छे दोस्त हैं. दोनों शहर में कंबल बेचने का काम करते थे. बुधवार देर रात दोनों ने बैठकर शराब पी. इसके बाद मुकेश की बहन के घर दोनों ने खाना खाया. वहां से निकलने के बाद नशे में ही दोनों ने शर्त लगाई कि पहले कौन मरेगा. इसको आजमाने के लिए दोनों रेलवे ट्रैक पर चले गए. बताया जाता है कि इसी दौरान मनु ने मुकेश को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया. जिसमें मुकेश की मौके पर ही मौत हो (Youth died after train hit In sonipat) गई. मुकेश की मौत होने के बाद मनु मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से मनु को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब पीने के बाद 2 दोस्तों में लगी पहले मरने की शर्त, एक ट्रेन के आगे कूदा, दूसरा भागा

मृतक मुकेश की बहन ने मनु पर हत्या का आरोप लगाया है. बहन के मुताबिक घटना से पहले दोनों उसके घर आये थे. मुन ने खाना खाया लेकिन उसके भाई मुकेश ने खाना भी नहीं खाया. इसके बाद दोनों ये कहकर चले गये कि 5 मिनट में आते हैं. फिर मनु ने रेलवे लाइन पर ले जाकर मुकेश को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया.

इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि जटवाड़ा गांव के रहने वाले कुलदीप और दीपक घटना के वक्त मौजूद थे. दोनों ने हमे बताया है कि जटवाड़ा गांव के रहने वाले मुकेश और मनु ने शराब पी रखी थी. दोनों में शर्त लगी थी कि कौन पहले मरेगा. जिसके बाद दोनो रेलवे लाइन पर गये और इसी दौरान मनु ने मुकेश को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया. इसके बाद मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला (Murder In Sonipat) दर्ज करके आरोपी मनु को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़े-शादी के दो वर्ष बाद पानीपत में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Last Updated : Dec 1, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details