दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में उफनते नाले को पार करने चला शख्स, फिर हुआ ये हाल... - उत्तराखंड में उफनते नाले को पार करना चला शख्स

हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां भाखड़ा नाले को पार कर रहा एक युवक तेज बहाव में बह गया. देखते ही देखते युवक तेज बहाव में ओझल हो गया. जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए. अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 18, 2022, 2:56 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में मॉनसून अपनी विदाई पर है, लेकिन जाते-जाते गहरे जख्म भी दे रहा है. इनदिनों नदी नाले उफान पर हैं. जो हादसे का सबब भी बन रहे हैं. ऐसा ही एक खौफनाक घटना हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में हुई है. जहां एक युवक नाला पार करते समय बह गया. जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बसानी की तरफ घूमने गया था. जहां वो शाम करीब 6 बजे बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नाले को पार करने लगा. तभी वो नाले के तेज बहाव (Youth drowned in Bhakra Drain) में बह गया. जिससे वो चंद सेकेंडों में ही ओझल हो गया.

उत्तराखंड में उफनते नाले को पार करना चला शख्स.

वहीं, पंकज को बहता देख दोस्तों में चीख पुकार मच गई. इसके उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा (Mukhani Police Station in Charge Rakesh Bohra) ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम नदी के तीन किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चला चुकी है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. अभी भी युवक की तलाश की जा रही है. वहीं, उन्होंने लोगों से बरसात के दौरान नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में होमगार्ड की बरसाती नाले में बहने से मौत, विभाग ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details