दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवा कांग्रेस का ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस समेत ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया.

ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन
ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 2, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 11:20 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस समेत ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का यह जुलूस रायसीना रोड पर भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ था और इसे शास्त्री भवन के सामने पुलिस अवरोधक के जरिए रोक दिया गया. पेट्रोलियम मंत्रालय शास्त्री भवन में स्थित है.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि भारत के लोग महंगाई से जूझ रहे हैं जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कर संग्रह में जुटी है. उन्होंने कहा, ‘‘जनता को बड़े सपने दिखाकर मोदी सरकार सत्ता में आई. लेकिन आज गरीबों के लिए महंगा रसोई गैस सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो गया है.’’

युवा कांग्रेस ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत जल्द ही 1000 रुपये के पार जाने वाली है. पेट्रोल-डीजल के दामों में भी आग लग रही है.

इसे भी पढे़ं-पंजाब कांग्रेस में 'ऑल इज नॉट वेल' : हरीश रावत ने चुनाव को लेकर दिया ये संकेत

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें दोगुनी से अधिक हो गई हैं. आईवाईसी के राष्ट्रीय महासचिव और इसके दिल्ली प्रभारी भैया पवार, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रणविजय सिंह और कई अन्य नेताओं और संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 3, 2021, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details