दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन

ईंधन की बढ़ती कीमतों (rising-fuel-prices) को लेकर यूथ कांग्रेस ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन
पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन

By

Published : Oct 16, 2021, 3:20 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अकबर रोड स्थित आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. वह ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध जताने पहुंचे थे.

आईवाईसी के मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पुरी के आवास के पास रोक दिया. उनका कहना है कि शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल अब सभी राज्यों की राजधानियों में 100 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक हो गया है, जबकि डीजल एक दर्जन राज्यों में 100 के स्तर को छू गया है.

दिल्ली-मुंबई में ये हैं कीमतें
ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 105.49 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.43 रुपये प्रति लीटर हो गई. मुंबई में डीजल अब 102.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 94.22 रुपये है. लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है.

पढ़ें- आसमान छू रही है क्रूड ऑयल की कीमत, जानिए कब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details