नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अकबर रोड स्थित आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. वह ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध जताने पहुंचे थे.
आईवाईसी के मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पुरी के आवास के पास रोक दिया. उनका कहना है कि शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल अब सभी राज्यों की राजधानियों में 100 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक हो गया है, जबकि डीजल एक दर्जन राज्यों में 100 के स्तर को छू गया है.