दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: 'मैं अपने चेहरे और बाल से परेशान हूं..' नालंदा में युवक ने सुसाइड नोट लिखा और फिर दे दी जान - Bihar News

बिहार के नालंदा में अपने खराब चेहरे और बाल के कारण एक युवक अवसाद में था. सुसाइड नोट में युवक ने अपनी पीड़ा बताई है और घरवालों से माफी मांगते हुए खुदकुशी कर ली है. हालांकि परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में युवक ने की खुदकुशी
नालंदा में युवक ने की खुदकुशी

By

Published : May 31, 2023, 1:19 PM IST

Updated : May 31, 2023, 7:52 PM IST

नालंदा में युवक ने की खुदकुशी

नालंदा:बिहार के नालंदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने खुदकुशी कर सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा खराब चेहरा और खराब बाल है. इसको लेकर युवक काफी परेशान व तनाव में रहता था. जब वह घर से बाहर निकलता तो उसे लोग ताना मारते थे. जिस वजह से युवक ने बहन के घर में तनाव में आकर खुदकुशी कर ली.

पढ़ें- Motihari News: 7 दिन के दुधमुंहे को पुल पर अकेला छोड़ दंपति ने लगाई नदी में छलांग, पत्नी का शव बरामद

खराब चेहरे और बाल के कारण युवक ने दी जान: घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसका इलाज रांची में चल रहा था. कुछ दिन पहले बहन के यहां आया था. खाना खाकर रात को सोने चला गया. जब सुबह लोग उठे तो देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ है. बहन ने परिजनों को तुरंत मामले की जानकारी दी. परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला सभी बहन के घर पहुंचे.

"हमलोग तीन भाई हैं. छोटे भाई की हमेशा तबीयत खराब रहती थी और उसका रांची से इलाज चल रहा था. नींद आने पर ठीक रहता था लेकिन उसे नींद नहीं आती थी. मुझे सुबह फोन आया कि विजय ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुसाइड नोट मिला है. खराब बाल और चेहरे के कारण आत्महत्या कर लिया."- मृतक का बड़ा भाई

युवक का चल रहा था इलाज:उसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक का नाम विजय कुमार (25) पिता जय नारायण लाल एकंगरसराय के एकंगरडीह गांव का रहने वाला है.

Last Updated : May 31, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details