सूरत: गुजरात के सूरत शहर में भाई दूज के दिन एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद पर हुई हत्या के आरोपियों की तलाश अडाजण पुलिस कर रही है. भाई दूज के दिन हुए इस हत्याकांड की वजह से एक बहन ने अपने भाई को खो दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अडाजण इलाके में संत तुकाराम सोसायटी का 21 वर्षीय युवक ऋषि भारड टहलने के लिए बुधवार को बाहर निकला था.
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान दो युवक सोसायटी के सामने अपनी कार लेकर आए और कार का हॉर्न बजाने लगे. ऋषि ने उन युवकों से हॉर्न न बजाने के लिए कहा और सोसाइटी के सामने से कार को हटाने के लिए कहा. उसकी इस बात से दोनों युवक भड़क गए. इसके बाद उन्होंने फोन कर अपने अन्य दोस्तों को मौके पर बुला लिया और ऋषि को सरेआम पीटने लगे.