दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा प्रेमी, पति ने पीट-पीटकर मार डाला - Murder in Arrah

आरा में एक विवाहित महिला का प्रेमी उससे मिलने उसके ससुराल पहुंच (Boyfriend had come to meet married girlfriend) गया. इसके बाद प्रेमिका ने अपने पति, देवर और ससुर के साथ मिलकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा प्रेमी
भोजपुर में युवक की पीटकर हत्या

By

Published : Nov 15, 2022, 5:44 PM IST

आरा: बिहार के आरा में एक युवक की हत्याकर दी गई. युवक अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था. तभी महिला के ससुराल वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या (Youth beaten to death in Bhojpur) कर दी . इस नृशंस घटना को अंजाम देने का आरोप प्रेमिका, उसके पति, ससुर और देवर पर लगा है. घटना जिले के बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव की है. मामले की सूचना मिलते ही कृष्णागढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी विवाहित प्रेमिका, उसके पति देवर सहित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी गई है. मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव निवासी दयानंद तिवारी का 26 वर्षीय पुत्र चंदन तिवारी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: मामूली विवाद में युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

यूपी में जाॅब करता था युवकः युवक यूपी के बनारस में प्राइवेट जॉब करता था. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि धमवल गांव निवासी चंदन पांडेय का अपने ही गांव धमवल की रहने वाली रुबी देवी से शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रुबी की शादी 2018 में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी राजू पासवान से हो गई. लेकिन चंदन और रुबी का छुप छुपाकर मिलना जुलना बंद नहीं हुआ. इसके बाद बीती रात भी चंदन तिवारी अपनी विवाहित प्रेमिका रुबी से मिलने के लिए उसके ससुराल सोहरा गांव गया हुआ था. इसी बीच पति समेत ससुराल वालों ने दोनों को बंद कमरे में पकड़ लिया. इसके बाद चंदन तिवारी ने भागने का प्रयास किया. लेकिन प्रेमिका के पति राजू पासवान और उसके घर के लोगों ने चंदन को पकड़कर लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

महिला ने प्रेम संबंध होने से किया इंकारःघटना की सूचना जैसे ही कृष्णागढ़ थाने पुलिस को लगी पुलिस तुरंत सोहरा गांव पहुंच आरोपी प्रेमिका रूबी देवी, उसके पति राजू पासवान, ससुर वीर बहादुर पासवान और देवर सचिन पासवान को मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी प्रेमिका रुबी देवी से जब पूछा गया तो उसने प्रेम प्रसंग की बात को झूठ बताते हुए कहा कि चंदन और उसके पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. चंदन तिवारी ने उसके पति को धारदार हथियार से वार भी किया था. इस दौरान हत्या कैसे हुई है उसे पता नहीं है.

चार आरोपी गिरफ्तारःपूरी घटना के संबंध में कृष्णागढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार से जब जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने ऑन कैमरे पर बोलने से मना कर दिया. लेकिन फोन पर बातचीत में थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक चंदन तिवारी और रूबी देवी के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच कल चंदन तिवारी रूबी से मिलने के लिए उसके ससुराल सोहरा गांव पहुंचा हुआ था. दोनों को एक साथ देख कर रूबी के पति, ससुर और देवर ने चंदन की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी प्रेमिका और उसके पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. बहरहाल विवाहित प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है.

"चंदन तिवारी और रूबी देवी के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच कल चंदन तिवारी रूबी से मिलने के लिए उसके ससुराल सोहरा गांव पहुंचा हुआ था. दोनों को एक साथ देख कर रूबी के पति, ससुर और देवर ने चंदन की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी प्रेमिका और उसके पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है " - अरविंद कुमार , थाना प्रभारी, कृष्णगढ़ थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details