दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस और चोर का 'याराना', चोर के कहने पर युवक को पीटा - Jabalpur police killed the young man

पुलिस और चोर का याराना आम लोगों के लिए कितना भारी पड़ता है, इसका उदाहरण जबलपुर देखने को मिला. जबलपुर के गढ़ा थाने में तीन पुलिसकर्मियों ने चोर के कहने पर एक युवक की पिटाई कर दी.

चोर
चोर

By

Published : May 28, 2021, 11:04 PM IST

भोपाल :जबलपुर पुलिस अजब है, कभी आम जनता का सिर फोड़ देती है तो, कभी मासूम बच्चों के साथ मारपीट करती है. अभी तक तो यह रूप पुलिस का सामने आया था, लेकिन अब जबलपुर पुलिस ने चोर के कहने पर आम जन की पिटाई करना शुरु कर दी है. ताजा मामला जबलपुर के गढ़ा थाने का है, जहां एक चोर के कहने पर गढ़ा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची है और सरे आम युवक की पिटाई कर दी, पुलिस के द्वारा पिटाई करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

चोर के कहने पर युवक को पीटा
  • पीड़ित का अंकित से कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक राकेश का कुछ दिन पहले अंकित से विवाद हुआ था. इसी विवाद का बदला लेने के लिए मंगलवार को अंकित ने गढ़ा थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को अपनी कॉलोनी में बुलाया और फिर सरेराह उस युवक की पुलिसकर्मियों से पिटाई करवाई. बताया यह भी जा रहा है कि राकेश को पिटवाने के लिए अंकित और उसकी मां ने ही पुलिसकर्मियों को बुलाया था.

  • अंकित का पुराना है अपराधिक रिकॉर्ड

पीड़ित युवक ने बताया कि गढ़ा निवासी अंकित भट्ट का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ चोरी के कई मामले थानों में दर्ज हैं. इसके बावजूद एक चोर के कहने पर पुलिसकर्मियों का आना और फिर पिटाई करना एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगा है.

पढ़ें :-हजारीबाग में सड़क पर एलियन ! लोगों ने कहा- 'भूत'

  • सीएसपी ने दिए जांच का आश्वासन

पीड़ित युवक की शिकायत सुनने के बाद और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सीएसपी तुषार सिंह ने पीड़ित युवक को जांच का आश्वासन दिया है. सीएसपी का कहना है कि पीड़ित युवक की शिकायत सुन ली गई है. इसके बाद अब अंकित और उसकी मां को पूछताछ की जाएगी, अगर वीडियो के तथ्य सही होते हैं तो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी. इसके अलावा अंकित के खिलाफ भी पुलिस एक्शन लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details