दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में लिफ्ट में फंसे युवक ने सुरक्षा गार्ड को पीटा, सीसीटीवी वीडियो आया सामने - youth trapped in lift beat up guard

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सोसायटी के गार्ड को पीटने का मामला सामने आया है. लिफ्ट में फंसे शख्स ने बाहर निकलते ही गार्ड को पीटना शुरू कर दिया. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.

गुरुग्राम में सुरक्षा गार्ड की पिटाई
गुरुग्राम में सुरक्षा गार्ड की पिटाई

By

Published : Aug 29, 2022, 11:21 PM IST

गुरुग्राम: नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता और गाली गलौच के बाद अब गुड़गांव में भी गार्ड से मारपीट (youth trapped in lift beat up guard) का मामला सामने आया है. इस घटना से गुस्साए सोसाइटी के सभी सिक्योरिटी गार्ड ने हड़ताल कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. यह थप्पड़ कांड निर्वाणा कंट्री की द क्लॉज एन सोसाइटी में हुआ है. पूरा घटनाक्रम सोसाइटी की लिफ्ट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

दरअसल, द क्लॉज एन सोसाइटी गुरुग्राम के रहने वाले वरुण नाथ लिफ्ट से 14वीं मंजिल से नीचे आ रहे थे. इस दौरान वह लिफ्ट में फंस गए. मदद के लिए उन्होंने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम के जरिए सिक्योरिटी गार्ड अशोक को सूचना दी. अशोक अपने साथ लिफ्टमैन को लेकर मौके पर पहुंचे. उन्हें वरुण नाथ को लिफ्ट से बाहर निकालने में पांच मिनट का समय लग गया. इससे गुस्साए वरुण नाथ ने लिफ्ट से बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड को पीटना शुरू कर दिया.

गुरुग्राम में लिफ्ट में फंसे युवक ने सुरक्षा गार्ड को पीटा, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से वरुण नाथ लिफ्ट से बाहर निकलते ही अपना आपा खो देते हैं और अपना गुस्सा सिक्योरिटी गार्ड पर निकालने लगते हैं. लिफ्ट में वरुण नाथ के फंसने का सिक्योरिटी गार्ड से कोई संबंध नहीं, बल्कि वह तो सूचना मिलते ही लिफ्टमैन को लेकर मौके पर वरुण नाथ की मदद के लिए पहुंचे थे. लेकिन वरुण नाथ ने उल्टा उन्हें ही पीट दिया. घटना के बाद सोसाइटी के सभी सिक्योरिटी गार्ड ने काम बंद कर दिया.

सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि वह दिन रात मेहनत करके सोसाइटी निवासियों को अपनी सेवाएं देते हैं, लेकिन कुछ सोसाइटी निवासी उन्हें अपना गुलाम समझते हैं. जरा सी बात पर अपना सारा गुस्सा सिक्योरिटी गार्ड पर निकलता है. उन्होंने वरुण नाथ पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details