दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी सीएम आवास के सामने युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, भाजपा विधायक को बताया जिम्मेदार

लखनऊ स्थित सीएम आवास के सामने उन्नाव के रहने वाले युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिससे वह 60 फीसद झुलस गया. फिलहाल पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज किया जा रहा है.

आत्मदाह का प्रयास
आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Apr 26, 2023, 4:53 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के सामने युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब तक युवक को पकड़ा तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था. आनन-फानन पुलिसकर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

गौतमपल्ली थानांतर्गत कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने बुधवार दोपहर एक युवक ने अचानक खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली. आत्मदाह का प्रयास करने से हड़कंप मच गया. सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर युवक पर लगी आग बुझाई और उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस के मुताबिक आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक का नाम आनंद मिश्र है और वह उन्नाव का रहने वाला है. आनंद मिश्रा ने सफीपुर उन्नाव के बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित ने अस्पताल जाते हुए बताया कि विधायक बंबा लाल उसका और उसके पूरे परिवार का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं. जब इस बात की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो उसने परेशान होकर मुख्यमंत्री आवास के सामने सुसाइड का प्रयास किया है. गौतमपल्ली थाना इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने बताया है कि अरविंद 60 प्रतिशत जल गया है, फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. झुलसे युवक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर सच्चाई क्या है.

यह भी पढ़ें : बिहार के 'एटीएम बाबा' गिरोह ने उड़ाए थे एटीएम से लाखों रुपये, चार आरोपी गिरफ्तार, छह फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details