अमृतसर:पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित सारंगदेव गांव के पास रात में घूम रहे एक संदिग्ध भारतीय युवक (youth arrested near indo pak border) को बीएसएफ ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार युवक सीमावर्ती गांव सारंगदेव के पास घूम रहा था. युवक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
बीएसएफ जवानों ने जब फोन की जांच की तो पता चला कि वह पाकिस्तान के एक व्यक्ति और उसके द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था. व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल लोगों में ज्यादातर पाकिस्तान से थे. जांच में यह भी पता चला है कि पकड़े गए युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में कबूतरों के बारे में बात की थी. वहीं, बीएसएफ अधिकारियों के अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने भी युवक से गहन पूछताछ की है.