दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंगनुमा साक्ष्य के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर युवक गिरफ्तार - उज्जैन एसपी ने की अपील

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट के निर्देश पर हुए सर्वे में शिवलिंगनुमा साक्ष्य मिलने के बाद से ही हिन्दू व मुस्लिम पक्ष की अपनी अपनी राय सामने आ रही है. मुस्लिम पक्ष फुव्वारा बता रहा है तो हिन्दू पक्ष साक्षात शिवलिंग होने का दावा कर रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी असामाजिक तत्व धार्मक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सक्रिय हो गए हैं. ऐसी ही आपत्तिजनक पोस्ट करने पर उज्जैन पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध कड़ी करवाई की है. (Youth arrested for sharing objectionable post) (Objectionable post about Shivling)

Ujjain Youth arrested for sharing objectionable post
उज्जैन आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर युवक गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2022, 6:25 PM IST

उज्जैन।उज्जैन में एक युवक ने एक अन्य व्यक्ति की पोस्ट शेयर की थी, जिसमें शिवलिंग शिवलिंग का मजाक बनाया गया है. शहर की एक कपड़ा दुकान पर काम करने वाले कम उम्र के युवक सैय्यद सूफी अली ने एक अन्य व्यक्ति MD Tanzeem नामक युवक की पोस्ट को एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन दिया कि MIL GAYA और पोस्ट वायरल हो गई.

उज्जैन में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर युवक गिरफ्तार

क्या है वीडियो में :दरअसल, वीडियो पोस्ट में एक मजदूर दौड़ा- दौड़ा एक स्पॉट पर जाता है और वहां बने हुए गोल आकार के एक स्टैंड को छूकर कहता है -मिल गया, मिल गया. इसी दौरान वीडियो बना रहा युवक अपशब्द उपयोग करते हुए युवक को लात मारता हुआ कहता है भाग, ये जहाज की रस्सी बांधने की जगह है. बस इसी पोस्ट पर MIL गया कैप्शन के साथ स्माइली लगाते हुए उज्जैन के युवक को शेयर करना महँगा पड़ गया. वह अब पुलिस की गिरफ्त में है.

रामेश्वर शर्मा का समर्थक निकला धर्मांतरण कराने वाला स्कूल संचालक मैनिज मैथ्यूज, इस तरह हुआ खुलासा...

उज्जैन एसपी ने की अपील :उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने युवक के बारे में बताते हुए कहा कि कपड़ा दुकान पर काम करने वाले युवक ने जो पोस्ट साझा की. वह आपत्तिजनक है और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली है. इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है. उसे न्यायालय पेश किया जाएगा. साथ ही आमजन से अपील की जाती है कि ऐसी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली व आपत्तिजनक पोस्ट करने से से बचें. किसी के बहकावे में न आएं. (Youth arrested for sharing objectionable post) (Objectionable post about Shivling)

ABOUT THE AUTHOR

...view details