दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना पर मची अफरा-तफरी, पकड़ा गया कॉलर

दिल्ली से पटना जा रही एक फ्लाइट में बम की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई. फोन करने वाले युवक को पकड़ लिया गया है. पूछताछ में फोन करने वाले का नाम आकाश दीप पता चला, जो बिहार के सकरी का रहने वाला है. यह फ्लाइट सुबह 7:25 पर पटना के लिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी.

plane
plane

By

Published : Jun 14, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 6:10 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली से पटना जा रही एक फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर अफरा-तफरी मच गई. फोन करने वाले युवक को पकड़ लिया गया है. पूछताछ हुई तो उसका नाम आकाशदीप पता चला, जो बिहार के सकरी का रहने वाला है. यह फ्लाइट सुबह 7:25 पर पटना के लिए दिल्ली से आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी.

युवक का चल रहा है बिहार में इलाज
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आकाशदीप अपने पिता के साथ विमान में सवार हुआ था, जिसके बाद उसने पीसीआर को फोन कर कहा कि विमान में बम है. पूछताछ में पता चला कि वह मेंटली डिस्टर्ब भी है. उसका इलाज बिहार में चल रहा है. उसके साथ उसके पिता भी हैं.

युवक फ्लाइट से नहीं जाना चाह रहा था
आगे की पूछताछ में युवक से पुलिस को पता लगा कि वह फ्लाइट से जाना नहीं चाह रहा था और फ्लाइट में बैठते ही उसे घबराहट होने लगी. इससे बचने के लिए उसने यह कॉल कर दी की फ्लाइट में बम हो सकता है, इससे मैं नहीं जा सकता हूं.


डीसीपी राजीव रंजन ने की मामले की पुष्टि
DCP एयरपोर्ट राजीव रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उस फ्लाइट के पैसेंजर को उतार कर दूसरे फ्लाइट से भेजा जा रहा है. इस फ्लाइट की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः'आप' का भाजपा पर निशाना, 5 लोगों ने 5 मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया

Last Updated : Jun 14, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details