दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nityanand Rai Murder Threat: 'नित्यानंद राय का सुपारी ले लेते हैं', हत्या की साजिश का वीडियो वायरल.. एक गिरफ्तार - Nityanand Rai Murder Threat

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की हत्या की साजिश रचने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने वैशाली से गिरफ्तारी की है. युवक महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाले शिव बारात के दौरान नित्यानंद राय को गोली मारने के अलावा उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी करता वीडियो में दिख रहा है.

Union Minister Nityanand Rai
Union Minister Nityanand Rai

By

Published : Feb 14, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 12:53 PM IST

नित्यानंद राय की हत्या की साजिश

वैशाली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की हत्या की साजिश (Nityanand Rai Murder Threat) रचने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो में युवक नित्यानंद राय को गोली मारने की बात कहता नजर आ रहा है. केंद्रीय मंत्री पर हमले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा पर BJP का तंज-"बिहार में राजद की बैसाखी पर चल रही कांग्रेस"

नित्यानंद राय की हत्या की साजिश का वीडियो वायरल:वायरल वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. जिसमें तीन चार युवक एक कमरे में बैठे हुए दिख रहे हैं. इनमें से एक युवक महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाले शिव बारात के दौरान नित्यानंद राय को गोली मारने के अलावा उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद नगर थाना की पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.इस विषय में वैशाली एसपी मनीष ने फोन पर युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

"वीडियो में दिख रहे युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार युवक से मामले में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही कुछ भी स्पष्ट तौर से बताया जा सकेगा.""- मनीष, एसपी वैशाली

'सपना आता है कि शिवरात्रि पर नित्यानंद को गोली मार दिए हैं': गिरफ्तार युवक का नाम माधव कुमार उर्फ माधव झा है, जो जिले के गोरौल का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान में वह हाजीपुर के हथसारगंज में रहता है. इस वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि "तीन साल से मुझे सपना आता है कि शिवरात्रि के दिन हम नित्यानंद राय को मार दिए हैं, बाप किरिया खा रहे हैं. बैल पर जा रहा है और हम गोली दाग दिए हैं."

महाशिवरात्रि नित्यानंद निकालते हैं शिव बारात: बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन हर साल नित्यानंद राय शहर में स्थित पतालेश्वरनाथ मन्दिर से बैलगाड़ी पर सवार होकर शिव बारात निकालते हैं और 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ऐसे में शिवरात्रि से ठीक पहले इस तरह का वीडियो वायरल होना एक बड़ा सवाल है. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वीडियो में दिख रहे अन्य युवकों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details