दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: हैदराबाद में ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाला शातिर दरभंगा से गिरफ्तार, डायमंड के तीन गहने बरामद - Bihar News

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हीरे की दुकान से चोरी करने के आरोप में एक युवक को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

हैदराबाद में हीरा चोरी का आरोपी दरभंगा से गिरफ्तार
हैदराबाद में हीरा चोरी का आरोपी दरभंगा से गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2023, 10:09 AM IST

दरभंगा: हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के एकहीरा कारोबारी की ज्वेलरी शॉप से डायमंड के गहनों की चोरीकर फरार युवक को तेलंगाना पुलिस ने बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया है. दरभंगा पुलिस की मदद से बिरौल थाना क्षेत्र के राजबनी गांव में छापेमारी कर तेलंगाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. उसके पास से डायमंड के तीन गहनों को भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही चोरी के बाकी आभूषणों को बरामद करने के लिए आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में कार में रखा रुपयों से भरा बैग और ब्लूटूथ चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

सितंबर 2022 में चोरी कर हुआ था फरार:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिरौल थाना क्षेत्र के राजबनी गांव निवासी मनोज साहू का पुत्र चंद्रशेखर कुमार साहू हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक डायमंड की दुकान में काम करता था. 1 सितंबर 2022 को डायमंड के गहनों की चोरी कर फरार हो गया था. जिसके बाद दुकान के मालिक ने इस बात की लिखित शिकायत थाना में दी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए चंद्रशेखर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया.

डायमंड के तीन गहने बरामद:वहीं, गिरफ्तारी के बाद चंद्रशेखर कुमार साहू से पूछताछ के बाद तेलंगाना पुलिस ने आरोपी को लेकर दरभंगा पहुंची और बिरौल पुलिस की मदद से आरोपी की निशानदेही पर राजबनी गांव में छापेमारी कर आरोपी के पड़ोसी के घर से डायमंड के तीन गहनों को बरामद किया है. वहीं चोरी के अन्य के गहनों की बरामदगी के लिए दरभंगा पुलिस की मदद से अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बिरौल थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

"हैदराबाद की बंजारा हिल्स थाना की पुलिस आई है. हीरे के आभूषण के चोरी के नामजद अभियुक्त चंद्रशेखर कुमार साहू की निशानदेही पर उसके पड़ोसी के घर पर छापेमारी कर हीरे के तीन आभूषणों को बरामद किया गया है. आरोपी की विरुद्ध हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना में 685/22 कांड दर्ज है. बाकी के गहनों के बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है"- सत्य प्रकाश झा, थानाध्यक्ष, बिरौल थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details