सुलतानपुर : जिले के करौंदी कला के युवक काे ओमान में नौकरी का झांसा देकर एजेंट ने 1.07 लाख रुपए ठग लिए. टूरिस्ट वीजा पर युवक काे ओमान भेज दिया गया. मामला सामने आने पर ओमान सरकार ने युवक पर 1.08 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया. वहां फंसे युवक ने वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है. शुक्रवार काे युवक के परिजनों ने डीएम से मुलाकात की.
थाना करौंदी कला इलाके के कटघर पूरे चौहान गांव निवासी जेबुन्निसा पत्नी शरीफ ने डीएम जसजीत कौर से मिलकर बेटे की वतन वापसी कराने की मांग की है. जेबुन्निसा ने बताया कि उनका बेटा सिद्धदीक रोजी रोटी के सिलसिले में भटक रहा था. इस दौरान करौंदी कला के ही एक एजेंट ने उसे बेहतर नौकरी देने का झांसा दिया. उसने सिद्धदीक काे ओमान भिजवाने का झांसा दिया.
एजेंट ने ओमान भेजने के लिए 1.07 लाख रुपए ले लिए. इसके बाद गलत तरीके से टूरिस्ट वीजा पर सिद्धदीक काे 3 जुलाई 2022 को मुंबई एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से उसे ओमान भेज दिया गया. वहां कुछ समय तक रहने के बाद सिद्धदीक का पता चला कि उसके साथ धाेखाधड़ी की गई है. ओमान सरकार काे इसकी जानकारी हुई ताे वहां की सरकर ने सिद्धदीक पर ओमान की करेंसी के मुताबिक 500 रियाल का जुर्माना लगा दिया. भारतीय रुपए में इसकी कीमत एक लाख आठ हजार रुपए बताई जा रही है. सिद्धदीक ने परिजनाें के जरिए देश में वापसी कराने की मांग की है.