दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sultanpur news : ओमान सरकार ने युवक पर लगाया जुर्माना, एजेंट ने ठगे 1.07 लाख

सुलतानपुर के युवक काे झांसा देकर एजेंट ने ओमान भेज दिया. टूरिस्ट वीजा पर युवक काे भेजा गया था. युवक वहां फंस गया है. परिजनाें ने डीएम से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. ओमान सरकार ने युवक पर लगाया जुर्माना, एजेंट ने ठगे 1.07 लाख, डीएम से मिले परिजन

सुलतानपुर का युवक ओमान में फंस गया है.
सुलतानपुर का युवक ओमान में फंस गया है.

By

Published : Mar 10, 2023, 2:47 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 3:16 PM IST

सुलतानपुर का युवक ओमान में फंस गया है.

सुलतानपुर : जिले के करौंदी कला के युवक काे ओमान में नौकरी का झांसा देकर एजेंट ने 1.07 लाख रुपए ठग लिए. टूरिस्ट वीजा पर युवक काे ओमान भेज दिया गया. मामला सामने आने पर ओमान सरकार ने युवक पर 1.08 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया. वहां फंसे युवक ने वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है. शुक्रवार काे युवक के परिजनों ने डीएम से मुलाकात की.

थाना करौंदी कला इलाके के कटघर पूरे चौहान गांव निवासी जेबुन्निसा पत्नी शरीफ ने डीएम जसजीत कौर से मिलकर बेटे की वतन वापसी कराने की मांग की है. जेबुन्निसा ने बताया कि उनका बेटा सिद्धदीक रोजी रोटी के सिलसिले में भटक रहा था. इस दौरान करौंदी कला के ही एक एजेंट ने उसे बेहतर नौकरी देने का झांसा दिया. उसने सिद्धदीक काे ओमान भिजवाने का झांसा दिया.

एजेंट ने ओमान भेजने के लिए 1.07 लाख रुपए ले लिए. इसके बाद गलत तरीके से टूरिस्ट वीजा पर सिद्धदीक काे 3 जुलाई 2022 को मुंबई एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से उसे ओमान भेज दिया गया. वहां कुछ समय तक रहने के बाद सिद्धदीक का पता चला कि उसके साथ धाेखाधड़ी की गई है. ओमान सरकार काे इसकी जानकारी हुई ताे वहां की सरकर ने सिद्धदीक पर ओमान की करेंसी के मुताबिक 500 रियाल का जुर्माना लगा दिया. भारतीय रुपए में इसकी कीमत एक लाख आठ हजार रुपए बताई जा रही है. सिद्धदीक ने परिजनाें के जरिए देश में वापसी कराने की मांग की है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि एजेंट से रुपए लेकर करौंदी कला पुलिस ने उनका ही उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार ने एसपी से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई. डीएम से भी परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनता दर्शन में परिवार पहुंचा. आराेप लगाया कि उनके बेटे काे नौकरी के बहाने भेजा गया. टूरिस्ट वीजा के कारण ओमान सरकार ने उस पर जुर्माना लगाया है. पुलिस अधीक्षक और एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि इस पूरे मामले की जांच कर लें. एजेंट के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वित्तीय सहायता के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर चालक को आई झपकी, ट्रक में जा घुसी मैजिक

Last Updated : Mar 10, 2023, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details