श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के एक युवा कलाकार पर शनिवार को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. उन पर फिलिस्तीन में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ भित्तचित्र (दीवार पेंटिंग) बनाने का आरोप है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, 'बादशाही बाग के रहने वाले मुदासिर गुल को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसने अपनी दीवार पेंटिंग में फिलिस्तीन के समर्थन में नारा लिखा है.
अधिकारी ने कहा, 'गुल की पेंटिंग (भित्तचित्र) ने इलाके में विरोध को भड़काया और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ दिया, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी. जांच पूरी होने के बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी.'
हिंसा के लिए उकसाना गैरकानूनी : आईजी
वहीं, आईजी विजय कुमार ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस उन तत्वों पर बहुत कड़ी नजर रख रही है जो कश्मीर घाटी में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए फिलिस्तीन में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं. हम एक पेशेवर बल हैं और जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनशील हैं. लेकिन कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने की पुलिस की कानूनी जिम्मेदारी है.'
उन्होंने कहा कि, पुलिस कश्मीर की सड़कों पर हिंसा, अराजकता और अव्यवस्था को भड़काने के लिए जनता के गुस्से को भुनाने की अनुमति नहीं देगी. राय व्यक्त करना आजादी है लेकिन लोगों को सड़कों पर हिंसा के लिए उकसाना गैरकानूनी है.
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि 'गैर-जिम्मेदार सोशल मीडिया टिप्पणियां जिसके कारण हिंसा होती है और कोविड प्रोटोकॉल टूटता है. ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.'
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा से चार संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकवादी गतिविधियों में थे शामिल
गौरतलब है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में फिलिस्तीन के पक्ष में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. गुल की बनाई पेंटिंग पर 'हम फिलिस्तीन हैं' नारे के साथ एक बुजुर्ग फिलिस्तीनी महिला का चेहरा दिखाया गया है. हालांकि प्रशासन ने बाद में उसे हटा दिया. दिलचस्प बात यह है कि गुल ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर की सभ्यता पर कई भित्तचित्र बनाए हैं.