धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के तसीमों कस्बे में एक युवक प्यास लगने पर गलती से पानी की जगह गिलास में रखा तेजाब पी (young man who drank acid thinking of water) गया. तेजाब पीने के बाद युवक को खून की उल्टियां होने लगी. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
राजस्थानः युवक ने पानी समझकर पी लिया तेजाब...और फिर... - Rajasthan hindi news
राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के तसीमों कस्बे में एक युवक ने पानी की जगह गिलास में रखा तेजाब पी (young man who drank acid thinking of water) लिया. तेजाब पीने से युवक को खून की उल्लियां होने लगी. युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
लव कुश(40) की पत्नी रेखा ने बताया बताया कि उसने सफाई करने के लिए गिलास में तेजाब डाल रखा था. उसके पति दुकान से घर पहुंचे थे. इस दौरान तेज प्यास लगने पर उन्होंने पानी की जगह गिलास में रखा तेजाब पी लिया. तेजाब पीने के बाद उनको खून की उल्टी होने लगी. इस पर आसपास के लोगों को बुलाकर वह अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर केशव भृगु ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है. उसे मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया है. फिलहाल युवक का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी है.