बीच हाईवे पर डॉगी की डेड बॉडी को गले लगाकर रोते युवक का वायरल वीडियो आगरा: ताजनगरी आगरा में एक डॉग लवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे एक युवक बीच सड़क पर हादसे का शिकार हुए डॉगी को गले लगाकर फूट-फूटकर रो रहा है. करीब 20-25 मिनट तक युवक हाईवे पर बैठकर मर चुके डॉग को गोद में लेकर फफक-फफक कर रोता रहा. बाद में जैसे-तैसे राहगीरों ने उसे समझाकर हाईवे से हटाया तो युवक डिवाइडर पर बैठ गया. इस पूरे घटनाक्रम का किसी राहगीर ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित रामबाग चौराहे से आगे का है. यमुना ब्रिज घाट के रहने वाले गोलू ने बताया कि, स्कूटर से मंगलावार देर शाम वह अपने पालतू कुत्ते को लेकर घूमने निकला था. आगरा-दिल्ली हाईवे पर रामबाग चौराहे से आगे एक अस्पताल के पास अचानक स्कूटर से डॉग कूद गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने उस रौंद दिया था. इससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई.
पालतू डॉग की मौत से गोलू घबरा गया. वह भी हाईवे पर ही डॉग के क्षत-विक्षत शव के पास बैठ गया. फफक-फफक कर रोने लगा. यह देखकर राहगीर जमा हो गए. राहगीरों ने बताया कि, बदहवास गोलू ने स्कूटर खड़ी की और हाईवे पर मृत पड़े डॉग के पास पहुंच गया. उसने मृत डॉग को गोद में उठा लिया. उसे सीने से लगाकर रोने लगा. करीब 20-25 मिनट तक हाईवे और डिवाइडर पर ही बैठकर रोता रहा. वहां से गुजर रहे लोग भी गोलू के पास पहुंच गए. बमुश्किल राहगीरों ने उसे समझा-बुझाकर घर भेजा.
बाल बाल बचा था युवकः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, बीच सड़क पर पड़े कुत्ते के शव के पास गोलू बैठ गया था. वहां से तेज रफ्तार में वाहन गुजर रहे थे. जिनकी चपेट में आने से गोलू बाल-बाल बचा. गोलू का पेट डॉग के प्रति प्रेम देखकर राहगीर भी भावुक हो गए.
ये भी पढ़ेंः UPP में भर्ती होने वाले दरोगाओं का होगा अब ये टेस्ट, पुलिस ट्रेनिंग में हुआ बड़ा बदलाव