दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्रा में आत्मदाह की कोशिश, राहुल गांधी की सावरकर पर टिप्पणी से नाराज था शख्स...भाजपा से जुड़े रहे हैं पिता - ETV bharat Rajasthan

कोटा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के (young man tried to commit suicide ) दौरान एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. शख्स का नाम कुलदीप शर्मा है और वो 38 साल का बताया जा रहा है. उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Self immolation Bid by a man rescued
राहुल गांधी के सामने कोटा में शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Dec 8, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 11:22 AM IST

कोटा.प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' के पांचवें दिन कोटा पहुंचे राहुल गांधी के समक्ष एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. युवक का नाम कुलदीप शर्मा (38) बताया गया, जो मूल रूप से बूंदी जिले के नैनवा का निवासी है. वहीं, मौजूदा समय में वो कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में रहता है. घटना के दौरान राहुल गांधी शहर के राजीव गांधी नगर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आगे बढ़ रहे थे. तभी मंच के करीब आए 38 वर्षीय कथित कुलदीप ने खुद को आग (young man tried to commit suicide) लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की.

इस बीच उसने खुद को राहुल गांधी का विरोध करार दिया. इधर, घटना के बाद हड़कंप मच गया और राहुल गांधी मंच की ओर नहीं जा सके. वहीं, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उसका बयान ले रही है. साथ ही बताया गया कि युवक ने 3 जोड़ी कपड़े पहन रखे थे और उसके आसपास खड़े लोगों ने आग को तुरंत बुझा दिया था. इसके बाद उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से झालावाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. जहां पुलिस और सीआईडी इंटेलिजेंस के लोग भी पहुंच गए हैं.

विश्व हिंदू परिषद का पूर्व कार्यकर्ता रहा कुलदीप शर्मा-बताया गया कि कुलदीप शर्मा पूर्व में विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा था. वर्तमान में वह खुद ही हिंदुत्व की विचारधारा से जुड़कर कार्य कर रहा है. इसके अलावा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है. कुलदीप ने फार्मेसी की पढ़ाई की है. साथ ही कुछ समय पहले तक दवा बनाने का काम करता था और वर्तमान में एक कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है.

पुलिस ने साधी चुप्पी- अब तकपुलिस नहीं बता रही है कि कुलदीप शर्मा को कहां ले जाया गया है. इस पूरे मामले में सामने आया है कि कुलदीप शर्मा वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज हैं उन्होंने आत्मदाह के प्रयास के पहले सोशल मीडिया पर वीर सावरकर की लगी एक पोस्ट भी शेयर की थी, इस कथन को वीर सावरकर का बताया जा रहा है.

दरअसल, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से लेकर राजस्थान तक कई बार वीर सावरकर पर हमला कर चुके हैं. झालावाड़ में जब भारत जोड़ो यात्रा की 4 दिसंबर की शाम को एंट्री हुई थी, तब भी उन्होंने कहा था कि कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है, वीर सावरकर की नहीं. आत्मदाह की कोशिश से पहले उसने आज सुबह 6:00 बजे एक पोस्ट भी शेयर की थी. जिसमें वीर सावरकर की फोटो के साथ एक कथन लिखा था.

पढे़ं-भारत जोड़ो यात्रा : राहुल बोले- स्पीकर ओम बिरला का चेहरा संसद टीवी को पसंद, 24 घंटे उन्हें दिखाते हैं

राहुल ने की 'भारत जोड़ो' सेतु पर पेंटिंग:दूसरी तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आज पांचवें दिन चल रही है. इसके तहत कोटा शहर से यह यात्रा गुजर रही है. झालावाड़ रोड स्थित अनंतपुरा स्वागत गेट से सुबह यात्रा शुरू हुई, जहां से राहुल गांधी रंगपुर चौराहे तक 23 किलोमीटर 1 दिन में सुबह की पारी में ही चलेंगे. शाम की पारी में यात्रा नहीं होगी. यात्रा खत्म करने के तुरंत बाद राहुल गांधी सवाई माधोपुर के लिए निकल जाएंगे. यात्रा शुरू होने के साथ ही राहुल गांधी अपने कारवां के साथ अनंतपुरा में बने क्लेवर लीव फ्लाईओवर पहुंचे. जिसका नाम नगर विकास न्यास ने हाल ही में 'भारत जोड़ो सेतु' दिया है. जहां पर राहुल गांधी ने पेंटिंग की और अपने पंजों के छापे दिए.

राखी गौतम से की 10 मिनट चर्चा:राहुल गांधी के साथ सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, उनकी पत्नी व बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, कांग्रेस नेता अमित धारीवाल सहित कई लोग चल रहे हैं. साथ ही अलग-अलग जगहों पर राहुल गांधी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया. इस बीच पीसीसी सचिव राखी गौतम के कंधे पर हाथ रख राहुल गांधी ने उनसे करीब 15 मिनट तक बातचीत की. इसके बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर काफी देर तक चलते नजर आए. हालांकि, इसी दरम्यान एक युवक ने राहुल गांधी के समक्ष आत्मदाह करने की कोशिश की.

राहुल ने बच्चों को कहा I LOVE YOU: सिटी मॉल फ्लाईओवर के नीचे भारी संख्या में कोचिंग छात्र एकत्र थे, जिन्होंने राहुल गांधी का अभिवादन किया. इसके साथ ही फ्लाईओवर के करीब निजी कोचिंग संस्थान की ओर से बनाए गए मंच पर राहुल गांधी पहुंचे और उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को भारत का भविष्य करार देते हुए सभी को आई लव यू आल कहा. इसके अलावा राजीव गांधी नगर स्थित राजीव गांधी की लैपटॉप के साथ प्रतिमा को भी उन्होंने देखा, जहां स्कूली छात्रों ने बैंड वादनकर राहुल गांधी का स्वागत किया.

Last Updated : Dec 8, 2022, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details