दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के डीडवाना में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, चार गिरफ्तार, ये है पूरा मामला - युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

Didwana Crime News, राजस्थान के डीडवाना क्षेत्र से एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. यहां जानिए पूरा मामला...

Police Arested  Four Accused
युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 7:10 PM IST

डीडवाना में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

डीडवाना. राजस्थान के डीडवाना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई. 8-10 लोगों ने युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठियों से पिटाई की. घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

डीडवाना जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के एक गांव में कबाड़ी का काम करने वाले एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 8-10 लोग एक युवक को बंधक बनाकर लाठियों से पिटाई कर रहे हैं. भयभीत पीड़ित युवक ने अब तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला करीब 8 से 10 दिन पुराना है.

पढ़ें :Rajasthan : अलवर में तीन युवकों के साथ मारपीट, एक युवक की मौत, दो घायल, चार लोग हिरासत में

डीडवाना वृत्ताधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि एक युवक गांव में कबाड़ की खरीद-फरोख्त करने गया था, जिसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने स्वत: प्रसंज्ञान लेते हुए ओमप्रकाश, शायर सिंह, चेनाराम और खेताराम नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अभय सिंह नामक एक पूर्व सरपंच सहित अन्य लोग भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं. पीड़ित युवक से भी पुलिस ने संपर्क किया है. पीड़ित कोई परिवाद देगा तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह है पूरा मामला : बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक कबाड़ी का काम करता है और गांव-गांव में घूमकर कबाड़ खरीदता है. पिछले दिनों भी वह गांव में कबाड़ खरीदने गया था. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसको गांव से कबाड़ चोरी के आरोप में पकड़ लिया और बंधक बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर उसे लाठियों से पीटा. यही नहीं, गांव की गौशाला में दान के नाम पर 21 हजार रुपये भी वसूल लिए. बाद में उसे धमकी देकर गांव से भगा दिया. गंभीर मारपीट के बाद पीड़ित अपने गांव आ गया और मारपीट को लेकर किसी को नहीं बताया.

इसी बीच युवक के साथ की गई मारपीट का वीडियो शनिवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, पीड़ित युवक की ओर से पुलिस में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, लेकिन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर वायरल वीडियो के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. वहीं, इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details