चिक्कोडी/बेलागवी : कर्नाटक के एक युवक करप्पा सदाशिव डंडेज की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. बेलागवी जिले के रायबाग तालुक के परमानंदवाडी गांव के रहने वाले करप्पा सदाशिव को एक साल से मदद की दरकार है.
एक साल पहले करप्पा ज्यादा बीमार पड़ा. स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर पता चला कि उसकी दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. गरीब परिवार करप्पा के इलाज पर 20 लाख रुपये खर्च कर चुका है. हर हफ्ते पांच हजार रुपये दवा पर खर्च हो रहे हैं.
सदाशिव डंडेज की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं इलाज कराने के लिए परिवार ने मवेशी तक बेच दिए हैं. यहां तक कि करप्पा की मां ने अपना मंगलसूत्र तक बेच दिया. परिवार किसी किडनी दान करने वाले के इंतजार में है. साथ ही इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. परिवार ने मदद मांगने के लिए कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक का खाता नंबर भी दिया है, जिस पर सहायता राशि दी जा सकती है.
Bank Account Number: 17215701260, IFSC Code - KVGB0002711. Contact no- 7259669168.
पढ़ें-एनबीआरआई ने किडनी की पथरी के लिए हर्बल दवा विकसित की