बेंगलुरु :कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में एक युवक ने कोबरा के अंडों को बचाया और उसे आर्टिफिशियल हीटिंग दी और जब अंडे से कोबरा निकले तो वह उनको जंगल में छोड़ आया.
दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर के पर्यावरण प्रेमी तेजस पिछले कई सालों से जंगली जानवरों और पक्षियों के संरक्षण में लगे हुए हैं. वह अब तक करीब पांच हजार कोबरा सांपों को बचा चुके हैं.
हाल ही में डॉ. रमेश नाम के एक शख्स को अपने घर में कोबरा के 8 अंडे मिले, परिवार के सदस्यों ने इस बात की जानकारी तेजस को दी. सूचना मिलते ही तेजस तुरंत हरकत में आए और सुनिश्चित किया कि ये अंडे कोबरा के अंडे हैं.
इसके बाद तेजस ने कृत्रिम हीटिंग सिस्टम की व्यवस्था की और उसके वह इन अंडो को वन अधिकारियों की सहमति से अपने घर ले गया. 57 दिनों के बाद जब सभी अंडों से सांप निकले और अब वे स्वतंत्र रूप से रहने में सक्षम हो गए है, इसलिए तेजस उन्हें जंगल में छोड़ आए.