प्रतापगढ़ : जिले में तैनात एक महिला अफसर ने शाहजहांपुर के रहने वाले एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. महिला अफसर का आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान युवक ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली. अब तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. महिला का आरोप है कि युवक 8 वर्ष से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. अब पुलिस आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.
फतेहपुर निवासी एक महिला अफसर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2012 में दिल्ली में कोचिंग के दौरान शाहजहांपुर के बसंतपुर निवासी गुरुविंदर सिंह पुत्र साधू सिंह उसके साथ छेड़छाड़ करता था. एक दिन महिला दिल्ली स्थित अपने कमरे में थी तभी गुरुविंदर वहां पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपी ने घटना की अश्लील वीडियो व फोटो बना ली. घटना के पंद्रह दिन बाद कोचिंग में उसने वीडियो दिखाया और वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगी. पीड़िता के अनुसार दो साल बाद वर्ष 2015 में बरेली में बैंक में नौकरी लगने पर वह किराए का कमरा लेकर वहां रहने लगी, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. एक दिन गुरुविंदर बरेली स्थित उसके कमरे में पहुंचा और मारपीट कर उसे कुर्सी से बांधने के बाद शारीरिक शोषण करते हुए वीडियो बनाई.
शारीरिक व मानसिक शोषण करने का आरोप
महिला अफसर का आरोप है कि गुरुविंदर सिंह ने अपने नाम से सिम खरीदकर उसे दिया और परिजनों से दूर रहने पर मजबूर किया. उसने उसके बैंक खाते से अवैध तरीके से रुपये का लेनदेन किया. बात नहीं मानने पर गुरुविंदर ने उसकी बहन के वाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो व वीडियो भेज दी. इस बीच उसकी वर्ष 2017 में प्रतापगढ़ जिले में तैनाती हो गई. यहां तैनाती के बाद से आरोपी उसको फोन व वॉट्सएप पर धमकी व ब्लैकमेल करने के लिए संदेश भेजता रहा.