बेरहामपुर : पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लाखों लोग प्रभावित हैं, लेकिन इस संकट के बीच भी कुछ लोग अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे हैं. ऐसे ही एक युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कोरोना संक्रमित होने के बाद भी अस्पताल में सीए की पढ़ाई कर रहा है. गंजम जिले के डीएम विजय कुलंगे ने यह तस्वीर शेयर की है.
अस्पताल के बेड पर अकेले बैठकर तैयारी करते युवक की फोटो वायरल हो रही है. लोग अपने लक्ष्य के प्रति उसके समर्पण की तारीफ कर रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि मरीज मेस मास्क और चश्मा लगाकर पढ़ाई कर रहा है. युवक को जो बिस्तर अलॉट किया गया है उसपर किताबें और कैलकुलेटर रखा हुआ है. उसके पास में तीन लोग पीपीई किट पहनकर खड़े हैं और उससे बात कर रहे हैं.
आईएएस ऑफिसर विजय कुलंगे ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सफलता संयोग नहीं है. आपको डेडिकेशन की आवश्यकता होती है. मैं एक कोविड अस्पताल के दौरे पर गया और इस शख्स को सीए परीक्षा की तैयारी करते पाया. आपका डेडिकेशन दर्द भुला देता है, तो सफलता मात्र औपचारिकता है.' कुलंगे ने ट्वीट के साथ परीक्षा की तैयारी करते शख्स की तस्वीर भी साझा की.
पढ़ेंःपीएम ने पुतिन को फोन कर कहा- 'शुक्रिया दोस्त', 'स्पूतनिक कोरोना महामारी में बनेगी भरोसेमंद हथियार'