दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंद पैसों के लिए युवक ने ली दोस्त की जान, सीसीटीवी में कैद वारदात - Young Man Murdered His Friend

चंडीगढ़ में एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से कई बार वार कर हत्या कर (Young Man Murdered His Friend) दी. मामला जानने के लिए पूरी खबर...

सीसीटीवी में कैद वारदात
सीसीटीवी में कैद वारदात

By

Published : Nov 15, 2021, 2:05 PM IST

चंडीगढ़ :सेक्टर-32 में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर (Young Man Murdered His Friend) दी. आरोपी युवक का नाम अभि (20) और मृत युवक का नाम निखिल (18) है. बताया जा रहा है कि अभि ने अपने दोस्त निखिल की जान महज 2500 रुपये के लिए (Young Man killed in Chandigarh) ले ली. दोनों युवक चंडीगढ़ सेक्टर-32 की कॉलोनी के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक, निखिल ने अभि को कुछ दिनों पहले अपनी मोटरसाइकिल बेची थी. उस वक्त अभि ने निखिल को तय कीमत में से 2500 रुपये कम दिए थे. निखिल अपने बाकी के पैसे अभि से मांग रहा था. हालांकि इन रुपयों के एवज में निखिल ने मोटरसाइकिल के कागजात अपने पास रख लिये थे. अभि निखिल से वो कागजात मांग रहा था.

युवक ने ली दोस्त की जान

पढ़ें :सनसनीखेज : 6 महीने में 400 लोगों ने नाबालिग से किया रेप, पुलिस पर भी आरोप, तीन गिरफ्तार

निखिल ने अपने दोस्त अभि से कहा कि जब वो उसे बकाया 2500 रुपये दे देगा, तब वो उसे मोटरसाइकिल के कागजात भी लौटा देगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में आरोपी अभि ने ही निखिल पर चाकू से वार कर दिया. निखिल को लहूलुहान हालत में जीएमसीएच 32 अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभि वारदात के बाद से फरार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details