करीमनगर:कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती. तेलंगाना का ये मामला भी इसका उदाहरण है. यहां करीमनगर जिले के जम्मीकुंता मंडल में एक किन्नर (transgender) ने अपने प्रेमी युवक से शादी कर ली (Telangana Man marries transgender). शादी समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया.
दिव्या एक ट्रांसजेंडर हैं, जो वीणावंका की मूल निवासी हैं, लेकिन जम्मीकुंटा शहर में रहती हैं. उनके पति अरशद जगतियाल में रहते हैं. पांच साल पहले जगतियाल में अरशद की दिव्या से मुलाकात हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन दिव्या उससे शादी करने को तैयार नहीं थी. उसके सर्जरी कराने के बाद अरशद ने उसे फिर से प्रपोज किया और इस बार उसने स्वीकार कर लिया.