मिर्ज़ापुर: ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी गई. दबंगों ने युवक को रस्सी से बांधकर पेड़ में उल्टा लटका कर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक के मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिटाई करने वालों के तलाश में जुटी है. वहीं, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की संपत्ति की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
मां ने पुलिस को बुलाकर बचाई जानःड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को रस्सी से बांधकर पेड़ के सहारे उल्टा लटका कर बेरहमी से पिटाई की गई. पेड़ पर उल्टा लटका कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है आरोपी को रस्सी से बांधकर महुआ के पेड़ में उल्टा लटकाया गया है और कुछ लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं. चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी हुई है. कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. कोई युवक को बचा नहीं रहा है. युवक अपनी जान की भीख मांग रहा है. युवक कह रहा है कि मर जाएंगे, रस्सी खोल दो. इसके बावजूद भी किसी ने रस्सी नहीं खोली. जानकारी मिलने पर युवक की पहुंची मां ने पुलिस को दी सूचना. पुलिस मौके पहुंचकर पेड़ से उल्टा लटकाए गए युवक की बचाई जान.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियोःवायरल वीडियो तीन दिसंबर का बताया जा रहा है. पीड़ित जयशंकर बहेलिया घर से चप्पल की सिलाई कराने निकला हुआ था. वापस घर आ रहा था, इस दौरान मोबाइल चोरी के आरोप में गांव के दबंग उसे पकड़ लेते हैं. पहले बैठा कर मारते-पीटते हैं. जब युवक मोबाइल चोरी कबूल नहीं करता है तो उसे रस्सी से बांधकर महुआ के पेड़ में उल्टा लटका कर पिटाई करने लगते हैं. पिटाई से भी मन नहीं भरता है तो युवक के शरीर पर मिर्च का पाउडर लगाकर फिर कहते हैं, बताओ मोबाइल चोरी कियो हो कि नहीं.