त्रिशूर :केरल के त्रिशूर में रहने वाले एक युवक बेहद सीमित उपकरणों का इस्तेमाल कर छोटे-छोटे हवाई जहाज बनाने में माहिर है. त्रिशूर के मनक्कोडी के रहने वाले मिथुन ने छोटे विमान बनाना शुरू कर दिया क्योंकि बचपन से ही वह हवा में उड़ने वाले विमानों पर मोहित था.
युवक ने अपने काम के घंटों से खाली समय में विमान बनाना शुरू किया. एल्यूमीनियम निर्माण कार्यकर्ता अब विभिन्न प्रकार के 5-6 विमानों का उत्पादन कर चुका है. मिथुन ने पहले तो ड्रोन बनाए और दो साल पहले छोटे हवाई जहाज बनाने का काम किया था.