श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दुरू में एक युवक ने घर पर ऑक्सीजन बनाने का एक तरीका खोजने का दावा किया है. इसके तहत वह घर पर बैठ कर ही ऑक्सीजन हासिल की जा सकती है.
23 वर्षीय नाइक कय्यूम का कहना है कि इस नई पद्धति से मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिल सकती है और अस्पतालों पर दबाव कम हो सकता है.
नाइक कय्यूम ने कहा कि मुझे कंटेनर बनाने में 50 से 100 रुपये का खर्च आएगा. यह एक मरीज को 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान कर सकता है.