संगरूर:लहरागागा के पटियांवाली गांव निवासी 20 वर्षीय युवक रणजोध सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि युवक की 24 दिसंबर को अमेरिका के लिए फ्लाइट थी. वह बहुत खुश था और अमेरिका जाने की खुशी में अपने दोस्तों के लिए पार्टी दे रहा था. इस दौरान वह जमकर खरीदारी भी कर रहा था. लेकिन, अचानक ही कुछ ऐसा हुआ कि सारी खुशियां गम में बदल गयी.
जानकारी के मुताबिक कई दिन पहले रणजोध सिंह का अमेरिकन स्टडी वीजा के लिए इंटरव्यू हुआ था. इसमें वह पास हो गया और स्टडी वीजा आने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल हो गया था. उसे दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने कहा कि रणजोध सिंह को ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं हुई जिसके कारण उसे दिल का दौरा पड़ा.