दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के संगरूर में अमेरिका जाने की खुशी में युवक की हार्ट अटैक से मौत - लहरागागा के पटियांवाली गांव की घटना

पंजाब के संगरूर में अमेरिका जाने की खुशी में एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वह गांव का होनहार युवा था. उसे पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा मिला और 24 दिसंबर को अमेरिका जाने वाला था.

An inconsolable family after the death of a young man from a heart attack in the joy of going to America in Sangrur, Punjab
पंजाब के संगरूर में अमेरिका जाने की खुशी में युवक की हार्ट अटैक से मौत के बाद गमगीन परिजन

By

Published : Dec 18, 2022, 11:21 AM IST

संगरूर:लहरागागा के पटियांवाली गांव निवासी 20 वर्षीय युवक रणजोध सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि युवक की 24 दिसंबर को अमेरिका के लिए फ्लाइट थी. वह बहुत खुश था और अमेरिका जाने की खुशी में अपने दोस्तों के लिए पार्टी दे रहा था. इस दौरान वह जमकर खरीदारी भी कर रहा था. लेकिन, अचानक ही कुछ ऐसा हुआ कि सारी खुशियां गम में बदल गयी.

जानकारी के मुताबिक कई दिन पहले रणजोध सिंह का अमेरिकन स्टडी वीजा के लिए इंटरव्यू हुआ था. इसमें वह पास हो गया और स्टडी वीजा आने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल हो गया था. उसे दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने कहा कि रणजोध सिंह को ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं हुई जिसके कारण उसे दिल का दौरा पड़ा.

डॉक्टरों ने कहा कि ऐसा केस एक हजार में एक प्रतिशत होता है. रणजोध सिंह का परिवार लंबे समय से लहरागागा वार्ड नंबर 13 में रह रहा है. युवक का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- पंजाब : गुरुदासपुर में सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, फायरिंग के बाद लौटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details