दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉज में युवक की संदिग्ध मौत, प्रेमिका के साथ किया था चेक इन - Suspicious death of youth in Savner

प्रेमिका के साथ लॉज में रहने गए 25 साल के युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. पुलिस के उसके पास स्टामिना बढ़ाने वाली गोलियों का पैकेट मिला है. यह घटना महाराष्ट्र के नागपुर की है. मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.

लॉज में युवक की संदिग्ध मौत
लॉज में युवक की संदिग्ध मौत

By

Published : Jul 4, 2022, 5:19 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक लॉज में 25 साल के युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटना के वक्त कमरे में युवक के साथ एक युवती भी थी. अब इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस को युवक के पास से स्टामिना बढ़ाने वाली गोलियों का पैकेट मिली हैं. यह घटना नागपुर जिले के सावनेर कस्बे की है. युवक का नाम अजय परतेकी है.

दरअसल, अजय रविवार की शाम को अपनी प्रेमिका के साथ सावनेर के एक लॉज गया था. दोनों ने लॉज में कमरा बुक किया. इसके कुछ देर बाद अचानक युवती ने लॉज के रिस्पेशन में आकर मैनेजर को बताया कि अजय की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. लॉज मैनेजर ने कमरे में जाकर देखा तो युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. मैनेजर ने तुरंत इसकी जानकारी सावनेर पुलिस को दी. सावनेर पुलिस लॉज में पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस को युवक के पास से स्टामिना बढ़ाने वाली गोलियों का पैकेट मिला है. पुलिस संदेह कर रही है कि अजय की स्टामिना बढ़ाने वाली गोलियों के ओवरडोज से तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई. अब युवक की वाकई में तबीयत खराब होने से मौत हुई या अन्य कोई कारण है, इसका पता पोस्टमार्टम आने के बाद ही चल पाएगा. इधर, घटना को लेकर परिसर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. यह भी चर्चा है कि अजय की मौत गला घोंटने से हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details