दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AMU परिसर में टहल रहे शख्स की आवारा कुत्तों के हमले से मौत, घटना सीसीटीवी में कैद - एएमयू परिसर में वृद्ध की मौत

अलीगढ़ में एएमयू परिसर में एक शख्स को आवारा कुत्तों ने हमलाकर मौत के घाट उतार डाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शख्स परिसर में टहल रहा था.

अलीगढ़
अलीगढ़

By

Published : Apr 16, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 7:29 AM IST

युवक की आवारा कुत्तों के हमले से मौत

अलीगढ़:जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर में टहल रहे एक शख्स को आवारा कुत्तों के झुंड ने चीर-फाड़ डाला. कुत्तों का झुंड उसको तब तक नोचता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. यह सारी घटना एएमयू कैंपस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह पूरी घटना शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित एएमयू परिसर की है.

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना इलाके के रहने वाले अशरफ रोज की तरह सोमवार को नमाज पढ़ने के बाद एएमयू परिसर में टहलने के लिए निकले थे. यहां आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उनको अकेला देखकर अचानक हमला कर दिया. आवारा कुत्तों का झुंड उनको तब तक नोचता रहा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. यह सारी घटना एएमयू कैंपस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि आज सुबह 7:30 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी के अंदर एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट व डॉग स्कॉट को बुलाया गया. मृतक की पहचान सफदर अली के रूप में हुई है, जोकि थाना सिविल लाइन के ही निवासी हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज जब देखे गए तो यह ज्ञात हुआ कि सुबह 6:30 बजे के आसपास पार्क में ये वहीं घूम रहे थे, तभी आवारा कुत्तों के एक समूह ने आकर इन पर हमला किया, जिसकी वजह से यह नीचे गिर गए. इसके बाद 10 से 12 कुत्ते इन पर अटैक करते रहे. संभवत जिसकी वजह से इनकी मृत्यु हुई. फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें:बेटे ने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या, पिता की डाट से क्षुब्ध होकर घटना को अंजाम दिया

Last Updated : Apr 17, 2023, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details