झालावाड़.जिले के झालरापाटन शहर में एक युवक ने ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर गुरुवार रात अपने कमरे में सुसाइड कर लिया. वहीं युवक ने सुसाइड करने से पहले इसकी जानकारी अपनी पत्नी को फोन कर दी. बाद में परेशान होकर युवक की पत्नी ने कई बार मृतक के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन युवक ने हर बार उसका फोन काट दिया. शुक्रवार सुबह युवक के सुसाइड करने की खबर उसके परिजनों को मिली.
मामले की जानकारी देते हुए झालरापाटन थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को साईनाथ कॉलोनी में एक युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक युवक सारोला थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
पढ़ें:थाना में गोली लगने से सिपाही की मौत, हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड के पीछे ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई है. वहीं मृतक के भाई ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें बताया है कि किसी लड़की ने उसके भाई से ऑनलाइन चैटिंग कर उसके अश्लील वीडियो बना लिए. लड़की के साथियों ने मैसेज कर युवक को पैसे के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वहीं पैसे ना डालने पर युवक के वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. इसको लेकर युवक पिछले कई दिनों से काफी तनाव और अवसाद में था. इसी कारण उसने गुरुवार रात सुसाइड कर लिया.
पढ़ें:Barmer Suicide Case : युवक-युवती ने की आत्महत्या, सामने आई ये हकीकत
मृतक के भाई ने बताया कि युवक झालरापाटन में किराए का कमरा लेकर रहता था. उसकी पत्नी गांव में रहती है. गुरुवार रात को युवक ने अपने गांव में फोन कर पत्नी को ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग की जानकारी दी थी. युवक ने पत्नी को बताया कि किसी लड़की ने ऑनलाइन चैटिंग कर उसके अश्लील वीडियो बनाए लिए हैं. ऐसे में लड़की के साथी अब वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे मांग रहे हैं. जिससे तंग आकर वह अपनी जान दे रहा है. इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया. जिसके बाद पत्नी ने कई बार फोन लगाए, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.