हुबली : 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के हुबली पहुंचे. उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक युवक अचानक उनकी तरफ दौड़ता है और पीएम के काफी पास पहुंच जाता है. युवक प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था, इसके लिए उसने बिना सोचे समझे एसपीजी का घेरा तक तोड़ दिया और पीएम मोदी तक पहुंच गया. इस दौरान हरकत में आए एसपीजी कमांडो ने युवक को पीएम से दूर कर दिया. बताया गया है कि उस लड़के की माला प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर ली थी. मोदी ने वो माला अपनी कार के अंदर रख ली.
हालांकि इस मुद्दे पर हुबली के पुलिस कमिश्नर रमन गुप्ता ने सुरक्षा में सेंधमारी से इनकार किया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि एक लड़का बैरिकेड पर चढ़कर प्रधानमंत्री को माला पहनाने पहुंचा जिसे रोक लिया गया. हो सकता है कि लड़के ने बिना समझे ऐसा किया हो, इस संबंध में पूछताछ चल रही है.विस्तृत जांच के बाद मामले के संबंध में जवाब दिया जाएगा. वहीं इससे पहले पीएमओ ने बताया था 12 से 16 जनवरी हुबली होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव का विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है. बता दें कि कर्नाटक में 2023 विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसे देखते हुए भाजपा सहित कई राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.